Who We Are
श्री पाटीदार वेयरहाउस
श्री पाटीदार वेयरहाउस महू-नीमच फोरलेन से 200 मीटर की दूरी पर हैं साथ ही दिल्ली-मुम्बई नेशनल हाईवे से 35 कि.मी. की दूरी पर हैं, जिसका एंट्री पॉइंट सीतामऊ तहसील से हैं।
श्री पाटीदार वेयरहाउस का संचालन 2020 से किया जा रहा हैं। संचालक धीरज पाटीदार द्वारा वेयरहाउस की सम्पूर्ण व्यवस्था को बड़े ही बेहतर तरीक़े से संचालित किया जा रहा हैं। अबतक एमपी वेयरहाउस कार्पोरेशन (सरकारी कंपनी) सहित भारत की मल्टीनेशनल I.T. C. जैसी बड़ी कंपनियों, कोलेटर मैनेजमेंट की कोटा, दिल्ली, मुंबई की कंपनियों का भी माल बड़ी मात्रा में हमारे वेयरहाउस में स्टॉरेज किया जाता रहा हैं। निर्धारित मापदंडो के अनुसार सर्वसुविधायुक्त वेयरहाउस आपके के लिए उपलब्ध हैं।